Menu
blogid : 355 postid : 449

ब्लॉगरों की दूनिया

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments

पिछले कई दिनों से सोच रहा था कि यार अब तो ब्लॉगिंग करते करते एक साल हो गया. इन एक साल में काफी कुछ पाया बहुत कुछ खोया, कई दोस्त बने और कई दुश्मन भी बने. वैसे ब्लॉगिंग (Blogging) का एक फायदा तो हुआ कि अब जब भी मन विचलित होता है या कभी भड़ास निकालने का मन करता है तो जुगाड़ मिल ही जाता है और हां इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि टाइमपास (Timepass) के लिए कोई खास मशक्कत करने की जरुरत नहीं पड़ती.


कुछ नया कुछ अलग करने की लालसा ने मुझे ब्लॉगिंग के परंपरागत तरीके से तो दूर रखा है पर दिमाग में होने वाली उथल-पुथल की वजह से कई बार मैं अनोखी चीजें लेकर आता हूं. आज भी मैं ब्लॉगरों को समर्पित एक ब्लॉग दे रहा हूं.


famous blogger

कैसे बनें एक मशहूर ब्लॉगर(Blogger) : देखिए इसके दो रास्ते हैं. एक तो पहले की आप एक मशहूर आदमी बनें फिर एक ब्लॉगर बनें तो आप बन जाएंगे एक मशहूर ब्लॉगर.


और दूसरा रास्ता है कि पहले आप ब्लॉगर बनें, फिर मशहूर हो जाएं और अंतत: आप एक मशहूर ब्लॉगर बन ही जाएंगे.


और अगर ज्यादा मशहूर होना है तो जागरण जंक्शन के टूल्स इस्तेमाल करो, फीड डालो, लोगों को कमेंट करो, अपने ब्लॉग में अच्छे मस्त वाले टैग डालों, बाकी सब तो गूगल बाबा की माया है.


o-window


क्या लिखें ब्लॉग में: यह सवाल तो मैं भी हर रोज अपने आप से पूछता हूं. ब्लॉग लिखने के लिए कभी कोई टॉपिक ही ध्यान में नहीं आता. पर जब भी ऐसा होता है तो एकचित्त होकर मैं अपना सारा ध्यान एक तरफ लगाकर बाहर देखता हूं कुछ ना कुछ लिखने को मिल ही जाता है.


i-have-nothing-to-say


मेरे पास टाइम नहीं है: अधिकतर लोगों का तकियाकलाम. बेशक उनके पास करने को कोई काम नहीं हो पर जब कुछ सही करने को कहो तो उनके पास टाइम नहीं होता.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh