Menu
blogid : 355 postid : 652

बॉलिवुड मसाला : Bollywood Masala (Hindi Masti)

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments


gabbar singh cartoon jokes funny dialoguesअक्सर मैं जब भी हिन्दी फिल्में देखता हूं तो कुछेक दृश्य हमेशा दोहराव लगते हैं. अभी कुछ दिन पहले मैंने रेडी, दबंग जैसी सलमान की कई फिल्में देखीं जिनमें कुछ बातें एक जैसी लगी जैसे सलमान भाई कई-कई लोगों को एक साथ मार देते हैं. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है. अगर आप अमिताभ जी की पूरानी फिल्में बेहे देखें तो आपको समझ आएगा कि बॉलिवुड चीजों को दुहराने में कितना माहिर है.


पहले की फिल्मों में मेले में खो जाना, भाई बहन का अलग हो जाना जैसी कई बातें हर दूसरी तीसरी फिल्म में देखने को मिलता है. वैसे मुझे जो बातें इन हिन्दी फिल्मों में अक्सर देखने को मिला वह निम्न है अगर आपकी लिस्ट में भी कुछ बिंदास और मजेदार हो तो जरूर बताएं.


  • जुड़वां भाइयों में से एक हमेशा बिगड़ा हुआ होता है.
  • किसी बम को नाकाम करते वक्त सही तार तलाश करने में वक्त ज़ाया न करें, क्योंकि कभी भी गलत तार नहीं कटती.
  • अगर आप गुण्डों (या बिके हुए पुलिसवालों) के कब्ज़े में हैं, और वे आपको बेरहमी से पीट रहे हैं, आपके चेहरे पर दर्द दिखाई नहीं देगा, हालांकि आपकी प्रेमिका जब डिटॉल से आपका घाव साफ करेगी, आपका चेहरा दर्द से विकृत हो उठेगा.
  • कोई भी जासूस किसी भी बड़े केस को (ड्रग लॉर्ड्स या आतंकवादियों से जुड़े) उसी स्थिति में हल कर सकता है, जब वह सस्पेन्ड किया जा चुका हो..
  • अगर आप कभी भी चलती सड़क पर नाचने का इरादा बनाएं, तो ‘लोग क्या कहेंगे’ से न घबराएं, क्योंकि आप जिससे भी मिलेंगे, उसे भी वही स्टेप्स आते होंगे, और वह आपके साथ नाचेगा…
  • और हां चाहे आप पर कितनी भी गोलियां चले आपको कुछ नहीं होगा पर अगर आप गुंडे पर एक गोली भी चलाएंगे तो उसे वह लग जाएगी.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh