Menu
blogid : 355 postid : 719

हिन्दी शायरी का जश्न : Hindi Shayari

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments

कल शाम यूं ही ठंड में छत पर बैठे थे. काफी नजर मारने के बाद एक अलग सा अहसास हुआ. छत पर बैठकर हिन्दी गाने और शायरी सुनने का मजा ही अलग आने लगा. नीचे आया तो ना जानें क्या भूत पर चढ़ा कि कम्प्यूटर पर शायरी सर्च करने लगा. कुछ शायरियां अच्छी लगी तो उन्हें आपके लिए लेकर आ गया. चलिए आप भी मजा लीजिए कुछेक बेहतरीन शायरियों का.


कभी हम पर वो जान दिया करते थे

जो हम कहते थे मान लिया करते थे

अब पास से अनजान बनकर गुज़र जाते हैं

जो कभी दूर से ही हमे पहचान लिया करते थे !


************************

Hindi Shayari

एक दुखी लड़की ने अपने प्रेमी के लिए शायरी लिखी !

फूलों का राजा

बहारों का सह्जादा

दिल तोड़ कर चला गया

कुत्ता, कमीना, हराम-जादा !

************************


Sad-Shayari-3348 Sad Shayari

ख़ुशी मिली या गम हमने कभी छुपाये नहीं

उनके गम में जिंदगी भर हम कभी मुस्कुराये नही

काश वो सुन पाते गम भरी दास्तान मेरी

हम रोक न सके और वो लौट कर कभी आये नहीं

************************

Sad Shayari


ये सोच कर कभी किसी का साथ मत छोड़ना की उसके पास आपको देने के लिए कुछ नही है !

ये सोच कर उसका साथ निभाना की आपके सिवाय उसके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है

************************

Sad-Tear1Sad Shayari


जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके

जिसको हमने चाहा उसे हम पा न सके

ये सोच लो दिल टूटने का खेल था

किसी का तोडा और अपना बचा न सके

************************

Sad Shayari


सबको समझाते थे हम

और खुद ही दिल लगा बैठे

जब दिल टूटा तब होश आया

उनको भी खो दिया और दिल भी गवा बैठे !!

************************

Sad Shayari


जिसने हक़ दिया मुझे मुस्कुराने का

उसे शौक है अब मुझे रुलाने का

जो लहरों से छीन कर लाया था किनारों पर

इंतज़ार है उसे अब मेरे डूब जाने का !!

************************

Sad Shayari


प्यार करके उसे दिल से भुलाना मुश्किल था

वो तूफ़ान आँखों से रोक पाना मुश्किल था

आसान लगा उसे याद करके मर जाना

क्यूंकि भूल के उसे जी पाना मुश्किल था

************************

Sad Shayari


कितनी मोहब्बत है उनसे हमसे बताया न गया

वो समझ न सके हमसे समझाया न गया

उन्होंने करीब होने की कोशिश न की

और हमसे हाथ बढाया न गया !!

}

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh