Menu
blogid : 355 postid : 774

कबीर के दोहे अर्थ सहीत

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments

Kabirमान बड़ाई देखि कर, भक्ति करै संसार।

जब देखैं कछु हीनता, अवगुन धरै गंवार।।

संत कबीरदास जी कहते हैं कि दूसरों की देखादेखी कुछ लोग सम्मान पाने के लिये परमात्मा की भक्ति करने लगते हैं पर जब वह नहीं मिलता वह मूर्खों की तरह इस संसार में ही दोष निकालने लगते हैं।


शायरी: पार्लियामेंट के डकैतों के नाम एक शाम (Shayari)

**************************

कुल करनी के कारनै, हंसा गया बिगोय।
तब कुल काको लाजि, चारि पांव का होय॥

संत शिरोमणि कबीरदास जी कहते हैं कि अपने परिवार की मर्यादा के लिये आदमी ने अपने आपको बिगाड़ लिया वरना वह तो हंस था। उस कुल की मर्यादा का तब क्या होगा जब परमार्थ और सत्संग के बिना जब भविष्य में उसे पशु बनना पड़ेगा।


READ : रहीम के दोहे अर्थ सहित हिन्दी में


**************************


दुनिया के धोखे मुआ, चल कुटुंब की कानि।
तब कुल की क्या लाज है, जब ले धरा पसानि॥

कबीरदास जी कहते है यह दुनियां एक धोखा है जिसमें आदमी केवल अपने परिवार के पालन पोषण के लिये हर समय जुटा रहता है। वह इस बात का विचार नहीं करता कि जब उसका शरीर निर्जीव होकर इस धरती पर पड़ा रहेगा तब उसके कुल शान का क्या होगा?



**************************

कहै हिन्दु मोहि राम पिआरा, तुरक कहे रहिमाना।

आपस में दोऊ लरि-लरि मुए, मरम न कोऊ जाना।।

एक तरफ भारतीय हैं जो कहते हैं कि हमें राम प्यारा है दूसरी तरफ तुर्क हैं जो कहते हैं कि हम तो रहीम के बंदे हैं। दोनों आपस में लड़कर एक दूसरे को तबाह कर देते हैं पर धर्म का मर्म नहीं जानते.

Read:” Rahim ke Dohe with meaning

**************************

कंकड़ पत्थर जोड़ के मस्जिद लियो बनाए।

ता चढ मुल्ला बांग दे क्या बहिरा हुआ खुदा॥



Read More about Kabir ke dohe



FOR MORE VISIT: https://www.jagran.com/blogs/jack/



यह भी बहुत मजेदार है:


Premi Premika Shayari in Hindi

HINDI STORY

Hindi Shayari

(Dohe in Hindi)


Rahim ke Dohe, Rahim Ke Dohe with hindi meaning, rahim ke dohe with hindi meanings, Rahim ke Dohe with meaning, रहीम के दोहे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to akshitaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh