Menu
blogid : 355 postid : 927

शायरी दिल से: Shayari Dil Se (In Hindi)

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments


Hindi Shayari: हिन्दी शायरी

आंख को जाम लिखो ज़ुल्फ़ को बरसात लिखो
जिस से नाराज़ हो उस शख्स की हर बात लिखो

जिस से मिलकर भी न मिलने की कसक बाकी है
उसी अन्जान शनासा की मुलाकात लिखो

जिस्म मस्जिद की तरह, आंखे इन नमाज़ों जैसी
जब गुनाहो में इबादत थी वो दिन -रात लिखो

इस्स कहानी का तो अन्जाम वही है जो था
तुम जो चाहो तो मुहब्बत की शुरुआत लिखो

जब भी देखो उसे अपनी नज़र से देखो
कोई कुछ भी कहे तुम अपने खयालात लिखो


*-*-*-*-*-*-

हिन्दी शायरी: Hindi Shayari

हां चलो झूट सही वादे वफ़ा हो जाते
य़ूं बिछ्डते के मेरे लब पे दुआ हो जाते
क्या ज़रूरत थी ज़माने को खबर कर्ने की
घर जलाना था तो चुपके से दिय हो जाते


=-==-=-=-

हिन्दी शायरी: Hindi Shayari
तन्हा तन्हा हम रो लेंगे महफ़िल-महफ़िल गाऐंगे
जब तक आंसू पास रहेंगे तब तक गीत सुनायेंगे

तुम जो सोचो वो तुम जानो हम तो अपनी कहते हैं
देर न करना घर जाने में वरना घर खो जायेंगे

बच्चो के छोटे हाथों को चान्द सितारे छूने दो
चार किताबे पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जायेंगे

किन राहों से दूर है मन्ज़िल कौन सा रास्ता आसान है
हम जब थक कर रुक जायेगे औरों को समझायेंगे

अच्छी सूरत वाले सारे पत्थर-दिल हो मुम्किन है
हम तो उस दिन राय देंगे जिस दिन धोका खायेंगे

-=-=-=-=-=-=–

Funny  Love Poems in Hindi
होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चिज़ है
ईश्क किजे फिर समझीये ज़िन्दगी क्या चिज़ है

उन से नज़रे क्या मिली रौशन फ़िज़ायें हो गई
आज जाना प्यार किइ जादूगरी क्या चिज़ है

खुलती ज़ुल्फ़ो ने सिखाई मौसमों को शायरी
झुकती आखों ने बताया मैकशी क्या चिज़ है

हम लबों से कह न पाये उन से हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नही ये खामोशी क्या चिज़ है


-=-=-=-=-=-=-=–

हिन्दी शायरी: Hindi Shayari
जिधर भी जाऊ नज़र में उस का चेहरा रहता है
वो मेरे ध्यान के सभी रास्तों मे रहता है
बिछ्ड कर उस से परेशान में तो हूं
पर सुना है वो भी उल्झनो मे रहता है

Dosti Shayari,Funny Shayari,Hindi Love Shayari, Hindi Shayari, Love Shayari, Love Shayari in Hindi,Romantic Shayari,Sad Shayari,shayari, SMS Shayari, Urdu shayari

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh