Menu
blogid : 355 postid : 940

मच्छर भाई की जय: Hasya Vyangya (Kasab down with dengue)

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments

कल रात मैंने एक सुखद खबर पढ़ी लेकिन आज सुबह दुखद. सुखद खबर यह थी कि हमारे देश के राष्ट्रीय दामाद को सुननें में आया है कि डेंगू हो गया था लेकिन हमारी सरकार ने वाड्रा जी की तरह ही अपने दूसरे दामाद को भी सकुशल बचा लिया और सुबह की बुलेटिन में कसाब मियां की सलामती की खबरों से आंखे भर आई.


DAngueयूं तो दिल्ली में आजकल डेंगू का कहर छाया हुआ है लेकिन मुंबई की मायानगरी में इन मायावी प्राणायों ने जो कमाल का कार्य किया है उससे मन और तन दोनों ही प्रसन्न हो गए हैं. आज जहां देखो कसाब और इस मच्छर की जयजय कार है. तो चलिए एक नजर मारते हैं इस शानदार हास्य कविता.


प्यारे मच्छर भाई

देते तुम्हें दिल से बधाई

आम आदमी का पिंड छोड़

शिकार किया कसाब कसाई

ऐसे ही सभी आतंकियों को

अपने डंक का शिकार बनाओ

भारत के जल में जन्म लिया तो

इस जल का क़र्ज़ चुकाओ


ऐसा काटना इन दुष्टों को कि

ये जेल में समय काटना छोड़

नर्क में जाकर घास काटें

यमदूतों के सोटे खा-खाकर

कटें इनकी दिन और रातें

इन्हें फाँसी पर लटकाने में


आड़े आती वोट बैंक की नीति

अब तुम ही इन्हें करो धरती से तड़ीपार

मन में रखकर भारत माता के प्रति प्रीति


डेंगू से बचने के तरीके: Dengue fever and precautions

Kasab being treated for dengue, Ajmal Kasab, Kasab down with dengue in jail, Kasab suffering from dengue-like fever, Kasab diagnosed with Dengue, Kasab, Dengue

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh