Menu
blogid : 355 postid : 944

दर्द-ए-दिल की शायरी: Sad Shayari

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments

आज दिल को फिर वो याद आई है. आज दिल में फिर कुछ हलचल हुई हैं. आज दिल थोड़ा उदास है इसीलिए यह ब्लॉग उस बेवफा के नाम है. कुछ बेहतरीन दर्द-ए दिल की शायरियों का संकलन किया है आप सभी जागरण जंक्शन के पाठकों के लिए. मजा लीजिएं और अपने सुझाव भेजिएं.


दर्द-ए-दिल की शायरी: Sad Shayari

बावजूद इसके तेरा साथ निभाया मैंने
तू फटा नोट था पुरे में चलाया मैंने

उम्र भर कोई मददगार मयसर ना हुआ
अपनी पहचान का खुद बोझ उठाया मैंने

तुझसे शर्मिंदा हूँ दो वक़्त की रोटी के लिए
…ज़िन्दगी तुझको बहुत नाच नचाया मैंने

अब तो कतरे भी समझने लगे खुद को दरिया

मैं समंदर था किसी को ना बताया मैंने

पांव में बांध ली जंजीर ख़ुशी से लेकिन
ताज रखने के लिए सर ना झुकाया मैंने ..


****************


दर्द-ए-दिल की शायरी: Sad Shayari

हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,

तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे,

किस बात की सजा दी तुने हमको,

बेवफा हम तो तुझे अपना बनाने आए थे.


****************


दर्द-ए-दिल की शायरी: Sad Shayari

भर चुके हैं सारे जख्म बस बेवफा का जख्म अभी बाकी है,

मिट चुके हैं सारे गम बस जुदाई का गम अभी बाकी है,

भुला दिया है हमने उस बेवफा को अपनी यादों से,

बस मोहब्बत के निशान अभी बाकी हैं.


****************


FUNNY SHAYARI IN HINDI

अब दो शायरी भारतीय क्रिकेट टीम के नाम

कमाओ बस इतना कि गुज़ारा चल जाए
ज़रूरी नहीं कि हर पारी में पुजारा चल जाए !

छह सिलेंडर में आम
आदमी का गुजारा नहीं होता
लग जाती टीम इंडिया की वाट, अगर
पुजारा नहीं होता !
Sad Shayari, New Sad Shayari, Fresh Sad Shayari, Sad Shayari SMS, Sad Shayari Messages

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh