Menu
blogid : 355 postid : 680570

Married Person: शादीशुदा से रोमांस करने के पहले…

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )
  • 247 Posts
  • 1192 Comments

love coupleऑफिस रोमांस/प्रेम आज के दौर की हकीकत बन गई है। साथ में कई घंटे बिताने के बाद अक्सर ऐसा होता है कि चाहे-अनचाहे आपके दिल को कोई भा जाता है। फिर आप ऑफिस में उसे बार-बार देखने लगते हैं। आपको उससे बात करना अच्छा लगने लगता है। आपको उसके साथ लंच करना पसंद होता है,आप उससे दिनभर चैट करते हैं और उसे स्पेशल अटेंशन देते हैं। कई बार तो अपने काम से ज्यादा आप उस पर ध्यान देने लगते हैं। चूंकि इसके साईड इफेक्ट तो बहुत ही बुरे होते हैं। लेकिन अगर कुछ बातों का खयाल रखा जाए तो आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी सधी रह सकती है……..


  • शादीशुदा से रोमांस करने के पहले उसका बैकग्राउंड अवश्य देख लें। बॉस और सहयोगियों को खुश रखें।
  • आपका रिश्ता चाहे जितना भी मजबूत क्यों न हो,दफ्तर में एक-दूसरे के काम में कोई दखल न दें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता ना चले। ऐसे में आप बहुत संभलकर लोगों से चर्चा करें। अर्थात अपने रिश्ते को सार्वजनिक स्तर पर ना ले जाएं।

यदि आप अपनी प्रेमिका के सपनों के राजकुमार बनना चाहते है तो….


  • यह जरूरी नहीं कि आप हर समय अपने प्रिय मित्र के साथ ही बैठे रहें बल्कि अन्य साथियों को भी समय दें और अपने काम को मन लगा कर अच्छे से करें अर्थात रिश्ते की वजह से काम पर असर न पड़ने दें।
  • ऑफिस में मुहब्बत का इजहार करने से बचें। भावनाएं व्यक्त करने के लिये ऑफिस से बाहर मिलें।
  • ऑफिस में अपने प्रेमी/प्रेमिका को दोस्त की तरह संबोधित करें,न कि बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड की तरह।
  • इस बात का खास ख्याल रखें कि दोस्ती या प्यार का रिश्ता बनाते समय आप कंपनी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहें |

    office relationship tips

    Read Comments

      Post a comment

      Leave a Reply to samaCancel reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      CAPTCHA
      Refresh